ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार पाँच लोग घायल, तीन की हालत नाजुक

चंदौली : जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में सोमवार को देर शाम ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए. आनन-फानन में लोगों ने घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वही मामले की जानकारी मिलते ही सैयदराजा पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी धानापुर पीएचसी पहुंच गए और चिकित्सकों से जल्द से जल्द बेहतर उपचार उपलब्ध कराने की बात कही.
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि जिले के कमालपुर क्षेत्र स्थित पसाई गांव निवासी मंगला यादव के पिता का निधन हो गया था. जिनके अंतिम संस्कार के लिए परिवार के साथ कुछ अन्य लोग धानापुर के नरौली घाट जा रहे थे. इसी बीच धनापुर ब्लॉक के समीप अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. घटना में राजेंद्र यादव (40), दूधनाथ यादव (55), गोवर्धन मौर्या (52), प्रभु गोंड (50), गणेश विश्वकर्मा (35) घायल हो गए. इस दौरान घायलों की चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगों ने सभी को धानापुर स्थित पीएचसी सेंटर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान 3 लोगों की हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही धानापुर पीएचसी सेंटर सपा राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू भी पहुंच गए. उन्होंने घायलों के उपचार के लिए जल्द से जल्द बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सकों से कहा. वही तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किए जाने के दौरान सपा नेता ने एम्बुलेंस के साथ अपनी गाड़ी से घायलों जिला अस्पताल भेजकर भर्ती कराया.