स्वच्छ भारत मिशन को मुँह चिढ़ाती रेलवे की यह तस्वीर

डीडीयू : सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को मुँह चिढ़ाती यह तस्वीर हावड़ा दिल्ली रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया का है. जहाँ से प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों का आना-जाना है. इसके अलावा यहाँ ऑटो स्टैंड भी है. जहाँ से रेल यात्री ऑटो में सवार होकर अपने घर को जाते हैं. इसके साथ नजदीक में ही एक बैंक है जहाँ बैंक के कार्यों से प्रतिदिन उपभोक्ताओं का आना जाना लगा रहता है. इसके बाद भी रेलवे के आला अधिकारियों की नजर इसपर नहीं पड़ी.

राजधानी समेत सैकड़ों ट्रेनों का आवागमन :

हावड़ा दिल्ली रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में सुधार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन दर्जनों राजधानी समय लगभग 200 ट्रेनों का आवागमन प्रतिदिन का है. वहीं हजारों यात्री का प्रत्येक दिन का आवागमन इस स्टेशन से. जिसके बाद भी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित ऑटो स्टैंड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. प्रतिदिन सैकडों यात्री उसी गंदगी से होकर गुजरने को मजबूर है. इतना ही नहीं उसी एरिया में एक बैंक भी है. जहाँ उपभोक्ताओं का आना जाना लगा रहता है. इसके बाद भी रेलवे के अधिकारियों को ये सब दिखाई तक नहीं देता.

कुछ ही दूर स्थित है डीआरएम ऑफिस :

डीडीयू स्टेशन के समीप कुछ ही दूरी पर डीडीयू मंडल रेल कार्यालय में तमाम रेलवे के आला अधिकारी बैठे रहते हैं. जो समय समय पर स्टेशन पर निरीक्षण भी करते हैं. इसके बाद भी उन अधिकारियों को इस गंदगी पर शायद कभी नजर नहीं गई या वो ये सब देख कर अनदेखा करना चाहते हैं.

संक्रमण के साए के बीच यात्री :

संक्रमण काल में जहां चिकित्सकों द्वारा सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही जा रही है इस तरह की गंदगी से तमाम तरह के संक्रमित रोग होने का डर बना रहता है. सर्कुलेटिंग एरिया के इस ऑटो स्टैंड में यात्रियों के साथ ही दर्जनों ऑटो चालक का जीवन भी खतरे में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *