पुलिस और सपा नेता के बीच गुत्थम-गुत्थी, 24 घंटे में दूसरी बार बैकफूट पर पुलिस

चंदौली : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा किए जा रहे हंगामे में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह के साथ की गई बदसलूकी मामले में एक बार फिर समाजवादी पार्टी और पुलिस आमने-सामने आ गई. समाजवादी पार्टी जिला महासचिव को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस और सपा महासचिव के बीच जमकर गुत्थम-गुत्थी हुई. इसी बीच सपा महासचिव पुलिस को चकमा देकर भाग निकले.

ये है पूरा मामला :

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को चंदौली दौरे पर थे इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जमकर हंगामा. हंगामे को शांत कराने गए क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह के साथ सपा नेताओं ने बदसलूकी की थी. जिस मामले में पुलिस ने सकलडीहा विधायक और संतोष यादव के खिलाफ नामजद व 100 से 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया है. उसी मामले में चंदौली पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने में जुटी है. इसी क्रम में सपा पूर्व जिलाध्यक्ष बलराम यादव समेत तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

सपा नेता ने दिया पुलिस को चकमा :

बताया गया कि सपा जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू को पुलिस ने डीडीयू नगर स्थित सपा कार्यालय के समीप से गिरफ्तार करने का असफल प्रयास किया गया. इस बीच नफीस अहमद और पुलिस के बीच जमकर गुत्थम-गुत्थी हुई. इसी बीच सपा नेता पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकलें.

पूर्व सांसद ने पुलिस को रोका :

वहीं सपा जिला सचिव नफीस अहमद को ढूंढते हुए पुलिस डीडीयू नगर स्थित सपा कार्यालय पहुँच गई. जहाँ पूर्व सांसद रामकिशुन ने पुलिस को रोकते हुए कहा कि कार्यालय से किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकती है. अगर सपा का कोई कार्यकर्ता कार्यालय आ भी गया होगा तो उसे आप कार्यालय से गिरफ्तार नहीं कर सकते. पूर्व सांसद के मना करते ही एक बार फिर पुलिस बैकफुट पर चली गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *