देश में मोदी और योगी का राज रहेगा, अब मुगलों का राज नहीं आने वाला

बलिया : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुददीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के हाल ही में कानपुर में दिए गए बयान पर योगी सरकार (CM Yogi) के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला (Anand Swaroop Shukla) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुओं को चुनौती देने का दुस्साहस कर रहे है. वो यह जान लें कि इस देश में अब मोदी (PM Narendra Modi) और योगी (CM Yogi Adityanath) का ही राज रहेगा. यहाँ अब मुगलों का राज नहीं आने वाला.

इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कई लोगों ने मुगल काल में तलवारों से डरकर धर्म बदल लिया था. अफसोस है कि कुछ लोगों ने जजिया कर न देने के लालच में और भाइयों का हिस्सा हड़पने के लिए भी धर्म बदल लिया था. लेकिन हम लोग उनकी औलादें हैं, जो मुगलों की तलवारों से नहीं डरे. जजिया भी दिया और हर प्रताड़ना भी सही, पर हिंदुत्व को नहीं त्यागा.

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल (Anand Swaroop Shukla) ने ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब फिर से मुगलों का राज नहीं आने वाला. मोदी और योगी का ही राज रहेगा हिंदू और हिंदुत्व की जय-जयकार होती ही रहेगी. उल्लेखनीय है कि ओवैसी ने कानपुर में पिछले दिनों हुई सभा में कहा था कि जब योगी मठ चले जाएंगे और मोदी पहाड़ में रहने जाएंगे तब तुम्हें कौन बचाएगा. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *