बीती रात से लापता था वृद्ध, सुबह आई मौत की खबर, ये है पूरा मामला

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से वृद्धि की मौत हो गई. घटना शुक्रवार की देर शाम की बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के संघति गांव निवासी अमरनाथ चौहान (60) शुक्रवार की देर शाम पटना रेलवे लाइन स्थित महेवा गांव के पास शौच करने गया था. इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर परिजन पूरी रात इनके खोजबीन में जुटे रहे. शनिवार को सुबह जब शौच के लिए ग्रामीण रेलवे किनारे गए तो ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में अमरनाथ का शव देख उनके होश उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया.