सभासद पति ने युवक को कमरे में बंद करके पीटा, ये थी वजह

चंदौली : मुग़लसराय थाना क्षेत्र के सुभाष नगर क्षेत्र के सभासद पति पर गुंडागर्दी का आरोप है. पीड़ित ने सभासद पति श्रवण यादव आरोप लगाते हुए बताया कि चुनाव के दौरान सभासद पति की बात न सुनने व उनके द्वारा कहे जाने पर राजनीतिक पोस्ट सोशल मीडिया में नहीं करने के कारण सभासद पति ने पीड़ित को कमरे में बंद करके पिता और मामले के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. वहीं पीड़ित के तहरीर पर मुग़लसराय पुलिस ने आरोपित श्रवण यादव के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि श्रवण यादव हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है.

ये है पूरा मामला :

दरअसल सुनील यादव नामक युवक ने सुभाष नगर सभासद पति पर आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात जब एक शादी समारोह से देर रात लगभग 2 बजे अपने घर वापस जा रहा था इसी बीच रास्ते में सुभाष नगर सभासद पति श्रवण यादव से उसकी मुलाकात हुई. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे घर तक पहुँचा दो. पीड़ति श्रवण यादव को उसके घर तक पहुँचाने गया. पीड़ित ने बताया कि बातों-बातों में सभासद पति श्रवण यादव ने चुनाव में बात नहीं मानने पर नाराजगी जताई. बाद में उन्होंने कहा कि एक पोष्ट सोशल मीडिया में कर दो. जिसे मैंने मना करते हुए बोला कि मुझे राजनीत से कोई मतलब नहीं है इसलिए इस तरह के पोस्ट मैं नहीं कर सकता हूँ. जिसके बाद श्रवण यादव ने कमरे में बंद करके पीटा. इतना ही नहीं पीटने के बाद इस बात के किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद बुधवार की सुबह पीड़ित थाने पहुंच गया. जिसनें लिखित प्रार्थना पत्र पुलिस को दी.

पीड़ित के खिलाफ भी दी गई है तहरीर :

हालांकि मुगलसराय कोतवाली में पीड़ित युवक के खिलाफ भी एक तहरीर पड़ी है. जिसमें आरोपी सभाषद के यहां किरायेदार युवती पर छींटाकसी का आरोप है. जो बाजार के साथ ही उसके घर तक जारी था. इसी क्रम में युवक सभासद में घर पहुँच गया. इसी दौरान मारपीट हुई है. हालांकि पुलिस ने युवती की तरफ से मिली तहरीर परअब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है.

मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी :

इस बाबत मुगलसराय कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार मिश्र का कहना है कि सुनील यादव की तहरीर पर सुभाष नगर के रहने वाले श्रवण यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी है. साथ युवती की तरफ से मिली तहरीर की भी जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *