मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में दुल्हन को छोड़ दूल्हा भागा

अमेठी : 2018 से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन जिले के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में किया गया. इस दौरान 539 जोड़ों का विवाह विधिविधान से सम्पन्न हुआ. समारोह के बीच ही एक दूल्हा लघुशंका के बहाने मंडप में दुल्हन को छोड़कर भाग गया. इस बीच दुल्हन समेत पूरा परिवार दूल्हे को ढूढते रहे. घंटो बाद भी दूल्हे के पता नहीं चला. जिसके कारण दुल्हन अपने परिजनों के साथ अपने घर वापस लौट गई. इस घटना से लड़की के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है.
ये है पूरा मामला :
दरअसल यूपी सरकार में राज्य मंत्री सुरेश पासी की विधानसभा क्षेत्र जगदीशपुर में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जहाँ 539 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान ही एक दूल्हा लघुशंका का बहाना करके मंडप में दुल्हन को अकेला छोड़ कर भाग गया. इस बीच आयोजक और परिजनों द्वारा दूल्हे की तलाश की गई. लेकिन उसका पता नहीं चला. जिसके कारण दुल्हन को बिना शादी के ही अपने परिजनों के साथ अपने घर वापस लौटना पड़ा.
बताया गया कि जिले के कमरौली थाना क्षेत्र स्थित सिंदुरवा निवासी दिनेश कुमार की शादी शुकुलबाजार थाना क्षेत्र के मरदानपुर निवासी गुड़िया के साथ होना तय था. शनिवार को जगदीशपुर में आयोजित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह आयोजन में शादी के लिए दोनों आए भी. कार्यक्रम के दौरान लघुशंका के बहाने दिनेश उठकर बाहर गया. जिसके बाद वो फिर वापस नहीं लौटा. कुछ देर इन्तजार करने के बाद उसकी खोज बीन शुरू हुई. जब उसका कहीं पता नहीं चल पाया तो दुल्हन गुड़िया अपनी खुशियां आंचल में समेटे परिजनों के साथ मायूस होकर घर लौट गयी. खंड विकास अधिकारी कृष्ण कांत शुक्ल ने दूल्हे के बिना विवाह किए फरार होने की पुष्टि की हैं.