फांसी के फंदे से युवती का लटकता मिला शव, गांव में फैली सनसनी

चंदौली : जिले के बबुरी थाना क्षेत्र स्थित हसनपुर कम्हरिया दिहुलिया गाँव निवासी 20 वर्षीय युवती का शव फांसी का फंदा लटका मिला. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. घटना के बाद लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई.
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि बबुरी थाना क्षेत्र के दिहुलिया गांव निवासी शारदा एक किसान हैं. जो प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी अपने खेत गए थें. इस दौरान शारदा की 20 वर्षीय बेटी सरिता घर में अकेली थी. जिसने फांसी के फंदे पर झूल कर इहलीला समाप्त कर ली. वही सरिता का शव फांसी के फंदे से लटकता देख गांव के लोगों के होश फाख्ता हो गए. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना खेत में कार्य कर रहे शारदा को दी. खेत से दौड़ते भागते घर पहुंचे शारदा की नजर फांसी के फंदे से झूलते सरिता के शो पर पड़ा तो वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गए. वही ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नए लोगों की मदद से युवती के शव को फांसी के फंदे से उतारा. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई. हालांकि युवती के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.