TET पेपर लीक मामला : आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका के तहत होगी कार्यवाही : सीएम योगी

फ़ाइल फोटो

  • परीक्षार्थियों के साथ खड़ी है उत्तर प्रदेश सरकार : सीएम योगी
  • एक माह के अंदर पुनः आयोजित होगी पारदर्शी परीक्षा : सीएम योगी

यूपीडेस्क : टीईटी पेपर लीक ( TET Paper Leak) होने के मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद गंभीरता से लिया है. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति जब्त कराने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. केलावा मुख्यमंत्री ने परीक्षार्थियों को राहत देते हुए टीईटी परीक्षा ( TET Paper) आई कार्ड दिखाकर उत्तर प्रदेश के परिवहन निगम बसों में फ्री आने-जाने की सुविधा देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को दोबारा परीक्षा के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा.

पेपर लीक होने की सूचना पर परीक्षा निरस्त करने का दिया आदेश :

रविवार को देवरिया में 200 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने की कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें कहीं हैं. इसके साथ उन्होंने कहा पिछले साढ़े चार वर्षों में चार लाख से अधिक भर्ती निष्पक्ष तरीके से की गई है जो आगे भी जारी रहेंगी. उन्होंने कहा कि नौकरी हो या कोई और प्रतियोगिता पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. टीटी के पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही हमने पूरे पेपर को तुरंत निरस्त करने का आदेश दिया. इसके साथ ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार करने के साथ ही सभी बच्चों को उनके घर तक पहुंचाने के भी आदेश दिया. 

एक महीने के अंदर होंगी परीक्षा आयोजित :

इस दौरान सीएम योगी ने बताया कि हमने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक महीने के अंदर ( TET Papr ) पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित करें. जिसके लिए किसी भी बच्चे से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा जिन बच्चों का आई कार्ड होगा उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में फ्री आने-जाने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा गिरफ्तार हुए लोगों को जताते हुए कहा कि वह लोग भी कान खोल कर सुन ले उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज हो रहा है उनकी संपत्ति को ज़ब्त कराने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्यवाही भी की जाएगी.

युवाओं के जीवन से नहीं होने देंगे खिलवाड़ :

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के जीवन के साथ अगर कोई भी खिलवाड़ करेगा तो उसे सोच लेना चाहिए कि उसके साथ क्या होगा? युवाओं के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अच्छी कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश में हर नौजवान के लिए नौकरी की संभावनाएं आगे बढ़ाकर एक करोड़ 61 लाख सैनिक नौजवानों को नौकरी और रोजगार दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *