Sultanpur : राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत पूर्व सपा विधायक को MP/MLA कोर्ट ने सुनाई सजा

: राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान –

सुल्तानपुर : बिजली पानी के मुद्दे पर हुए प्रदर्शन के मामले में राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह समेत सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा समेत अन्य लोगों को 3 माह की सजा और पंद्रह सौ रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। एमपी एमएलए कोर्ट ने लगभग 21 साल के अंतराल पर यह सजा सुनाई गई । न्यायालय में मौजूद राज्यसभा सांसद ने बीजेपी सरकार की अव्यवस्था को आंदोलन के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि वे इस सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।

विद्युत कटौती को लेकर किया था आंदोलन :

सत्र 2001 में 36 घंटे बिजली पानी की समस्या उत्पन्न हो गई थी नगर क्षेत्र में। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मौजूदा राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने जोरदार आंदोलन छेड़ा था। उनका साथ दिया था पूर्व सपा विधायक अनूप संडा समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने। मामले में बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष सुभाष चौधरी, कांग्रेस नेता और पूर्व सभासद कमल श्रीवास्तव , कांग्रेस प्रवक्ता रहे संतोष चौधरी, बीजेपी के नामित सभासद रहे विजय सेक्रेटरी भी आंदोलन में शामिल रहे थे। नगर कोतवाली में धरना प्रदर्शन और सरकारी कार्य बाधा समेत अन्य को मुद्दा बनाते हुए स्थानीय पुलिस ने उपरोक्त सभी लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। एमपी एमएलए कोर्ट (MP/MLA Court) के न्यायाधीश योगेश यादव की अदालत में विचारण की प्रक्रिया चल रही थी। 21 साल के अंतराल पर जिला सत्र न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट (MP/MLA Court) ने सजा के बिंदुओं पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) , पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी अनूप संडा (Anup Sanda) समेत 5 अन्य लोगों को दोषी करार देते हुए सजा मुकर्रर कर दी है। एक मामले में जहां राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को 3 माह की सजा और 1000 का जुर्माना लगाया गया है। वहीं दूसरे मामले में एक माह की सजा और ₹500 जुर्माना कोर्ट ने ठोंका है। सजा के दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ( Sanjay Singh) भी मौजूद रहे। उन्होंने इस आंदोलन के पीछे बीजेपी सरकार की बिजली अव्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा एंगे।

उच्च न्यायालय में करेंगे अपील : संजय सिंह

2001 में भाजपा की सरकार थी। उस समय 36 घंटे बिजली पानी नहीं होने पर हम लोगों ने प्रदर्शन किया था। 36 घंटे ब्लैक आउट के बाद लोकतांत्रिक ढंग से हमने बिना किसी व्यवस्था को क्षति पहुंचाए आंदोलन किया था। 21 साल बाद इस मामले में सजा सुनाई जा रही है। जिसमें मेरे साथ पूर्व विधायक अनूप संडा, बीजेपी के नगर अध्यक्ष रहे सुभाष चौधरी और सभासद विजय सेक्रेटरी , कांग्रेस नेता और पूर्व सभासद कमल , पूर्व नगर प्रवक्ता संतोष चौधरी, भी शामिल है। मुद्दों को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगी । इस सजा के खिलाफ हम उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। उस में भीषण गर्मी में बच्चे बिलख रहे थे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त था 36 घंटे की बिजली कटौती के चलते। एक मामले में 3 महीने की सजा और ₹500 जुर्माना है वहीं दूसरे मामले में 1 महीने की सजा और जुर्माना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *