Sultanpur : दर्दनाक सड़क हादसे में पाँच लोगों की मौत

सुल्तानपुर : यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में तीन महिलाओं समेत कुल पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सभी लोग बिहार के रहने वाले थें जो और दिल्ली से अपने घर जा रहे थे। इसी बीच सुल्तानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कंस्ट्रक्शन के दौरान खड़े डम्फर से इनकी गाड़ी टकरा गई जिसके बाद ये बड़ा हादसा हो गया।
दरअसल यह पूरा मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 183 का है। जहां अखंड नगर थाना क्षेत्र में दिल्ली की ओर से लौट रही एक स्विफ्ट डिजायर कार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़े डंपर से टकरा गई इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। बताया यह जा रहा है कि यह सभी बिहार के रहने वाले हैं और दिल्ली से बिहार जा रहे थे। लेकिन अखंड नगर थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 183 कंस्ट्रक्शन के दौरान एक्सप्रेस वे खड़े डम्फर से इनकी कार टकरा गई जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। मरने वालों की पहचान साहिना खातून, उनके पुत्र साहिल खान, शाहरुख, जमीला और रुखसार के रूप में हुई। बहरहाल इन सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन बर्मा मौके पर पहुचे हुये है। इस साथ ही एक्सप्रेस वे का आवागमन सही करवाया जा रहा है।