Sultanpur : आमने-सामने टकराई 2 मालगाड़ियां, दोनों मालगाड़ियों के इंजन क्षतिग्रस्त

सुल्तानपुर : सुलतानपुर जंक्शन (Sultanpur Jn.) के दक्षिणी केबिन के पास गुरुवार सुबह दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक मालगाड़ी का पॉयलट घायल हो गया है। वहीं एक मालगाड़ी के करीब छह डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसे के बाद लखनऊ-वाराणसी (Lucknow-Varanasi) और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे रुट (Ayodhya-Prayagraj Railroot ) बाधित हुआ है।

बताया गया कि सुल्तानपुर में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। यहां पर दो मालगाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना में जहां एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल बताया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ दोनों मालगाड़ियों के इंजन क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ करीब आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। भोर में हुई इस घटना के बाद रेलवे महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं इस हादसे ने लखनऊ वाराणसी और अयोध्या प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है।

दरअसल ये मामला है सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास का। जहां आज भोर में करीब साढ़े पांच बजे लखनऊ और वाराणसी की ओर से आ रही दो मालगाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना में वाराणसी की ओर से आ रही मालगाड़ी का ड्राइवर घायल बताया जा है। वहीं हादसे के बाद दोनों मालगाड़ियों के इंजन तो क्षतिग्रस्त तो हो ही गये हैं साथ ही एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए है। इस घटना के बाद लखनऊ और वाराणसी और अयोध्या प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है। वहीं इस बात की जानकारी लगते ही रेलवे महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *