सपा राष्ट्रीय सचिव ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी को बंधक बनाने की दी चेतावनी, ये है पूरा मामला

चंदौली : पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने एक वीडियो जारी करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बंधक बनाने की चेतावनी दे दिया है. वीडियो में उन्होंने साफ-साफ कहा है कि कब और कहां मैं सड़क पर बैठूंगा यह नहीं बताऊंगा लेकिन मेरे बैठने के बाद पीडब्ल्यूडी का कोई भी अधिकारी वहां आया तो उसे बंधक बना लूंगा. पूर्व विधायक द्वारा जारी इस वीडियो को लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

देखें वीडियो :

ये है पूरा मामला :

दरअसल पूर्व विधायक द्वारा ग्राम पचोरी के समीप जर्जर पुलिया के निर्माण को लेकर पहले भी धरने पर बैठ चुके हैं. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के आस्वाशन के बाद धरना समाप्त हुआ था. ऐसे में निर्माण कार्य की धीमी गति को देखते हुए राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू एक बार फिर वहां पहुंच गए. जहां उन्होंने पाया कि पुलिया निर्माण के लिए मिट्टी और पाइप गिरा दी गई है. लेकिन निर्माण कार्य की गति बेहद धीमी है. इसको लेकर मनोज सिंह डब्लू ने वीडियो जारी करते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को चेतावनी दिया है, और कहा है कि अगर जल्द निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो एक बार फिर मैं सड़क पर बैठ जाऊंगा, कहां और कब बैठूंगा यह नहीं बताऊंगा, लेकिन वहां कोई भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आया तो उसे बंधक भी बना लूंगा. विधायक इस वीडियो से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *