अधिकारियों के आश्वासन के बाद सपा नेता का धरना समाप्त

चंदौली : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू शनिवार को एक बार फिर जिला प्रशासन पर हमलावर दिखे हैं. इस दौरान पचखरी में छह माह से क्षतिग्रस्त पुलिया के मरम्मत ना होने पर नाराजगी जताई और वहां धरना दिया. इसकी जानकारी मिलते ही पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता मौके पर पहुंच कर मामले का संज्ञान लिया. वही देखते ही देखते हैं मौके पर अन्य अधिकारी भी पहुंच गए जिन्होंने अस्थाई पुलिया निर्माण का भरोसा दिलाया जिसके बाद मनोज सिंह डब्लू का धरना समाप्त हुआ.

दरअसल शनिवार की सुबह सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने एक वीडियो जारी करते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी दी की पचखरी पुलिया पिछले काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है. बावजूद इसके जिला प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए वीडियो में कहा कि मैं शाम 4:00 बजे तक उस क्षतिग्रस्त पुलिया के पास धरना दूंगा इस दौरान जिले का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो बड़ा कांड करूंगा. जिसके बाद निर्धारित समय पर सपा राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ क्षतिग्रस्त पुलिया के पास पहुंचकर धरने पर बैठ गए.

इधर वीडियो दी गई चेतावनी का सज्ञान लेते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. सपा के राष्ट्रीय सचिव द्वारा दिए गए चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड सहायक अभियंता ने आश्वासन दिया कि सोमवार को पुलिया के बगल से अस्थाई पुलिया निर्माण करा कर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा ताकि ग्रामीणों को आने जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो. अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद सपा नेता ने धरना समाप्त कर दिया.

इस बाबत सपा राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू ने कहा कि सोमवार को एक बजे मैं अपनी मौजूदगी में अस्थाई पुलिया का निर्माण करवाऊंगा. उन्होंने कहा कि अगर आम जनता आंदोलित नहीं होती तो जिला प्रशासन अब भी सुधि नहीं लेता. उन्होंने कहां की उक्त पुलिया का निर्माण मेरे सरकार द्वारा कराया गया था लेकिन आज की सरकार अधिकारियों में उसकी मरम्मत कराने की भी इच्छा शक्ति नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *