चंदौली के भाजपा कार्यकर्ताओं में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल, कहीं फुके गए केंद्रीय मंत्री पुतले, तो कहीं बटी मिठाईयां

चंदौली। कभी विचार-विमर्श के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चंदौली जिले के मुगलसराय और चकिया विधानसभा उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार को कर दी। जिसके बाद चंदौली जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल व्याप्त। मुगलसराय विधानसभा से वर्तमान विधायक साधना सिंह का टिकट कटने से जहां उनके समर्थक नाराज दिखे, तो वहीं दूसरी तरफ मुगलसराय के वैश्य समाज चेहरा रमेश जायसवाल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने पर नगर के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को मुगलसराय विधानसभा और अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। मुगलसराय विधानसभा से वर्तमान विधायक साधना सिंह का टिकट काटकर वहां से वैसे चेहरे के रूप में रमेश जायसवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वर्तमान विधायक साधना सिंह टिकट कट जाने के बाद उनके समर्थकों में नाराजगी का माहौल व्याप्त हो गया। इस दौरान नाराज समर्थकों ने चंदौली सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। हालांकि इस पूरे मामले पर मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ” पार्टी के शीर्ष नेतृत्व चंदौली के सांसद जी एवं जिला संगठन का हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ। “
वही मुगलसराय का नजारा एकदम अलग था यहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा रमेश जायसवाल को टिकट दिए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए रमेश जायसवाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके अलावा एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
वहीं चकिया विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक शारदा प्रसाद का भी टिकट भाजपा ने काट दिया और यहाँ से कैलाश खरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है।