Shilpa shetty’s husband matter : राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार, अश्लील फिल्में बनाने और ऐप पर दिखाने का आरोप..

बॉलीवुड : नामी बिजनेसमैन एवं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई क्राइम ब्रांच ने पहले पूछताछ के बुलाया. कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. राज पर अश्लील फिल्म बनने और उसे कुछ ऐप पर दिखाने का आरोप है.

क्राइम ब्रांच के अनुसार फरवरी 2021 में राम कुंद्रा के उपर अश्लील फ़िल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप पर दिखाने का आरोप है. राज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. क्राइम ब्रांच के अनुसार राज कुंद्रा उक्त मामले के मुख्य आरोपी लग रहे हैं. जिसके सबूत भी क्राइम ब्रांच के पास मौजूद हैं. देर रात उन्हें मेडिकल के लिए जेजे अस्पताल लाया गया था इसके अलावा उन्हें पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पर भी ले जाया गया था.

पहले से भी विवादों के कारण सुर्खियों में रहे राज कुंद्रा के लिए यह पहला मामला नहीं है. बल्कि इससे पहले मॉडल व अभिनेत्री पूनम पांडे ने राज और उनके सहयोगियों के खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी. इस दौरान पूनम पांडे ने राज कुंद्रा की कंपनी पर उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. हालांकि इस मामले में राज कुंद्रा ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *