नहर में शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

चंदौली : धानापुर थाना क्षेत्र के सीता पोखर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाज़र के समीप नहर में एक अधेड़ का शव पाया गया. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाई में जुट गई.
बताया गया कि धानापुर थाना क्षेत्र स्थित सीता पोखरी बाज़र के समीप नहर में बुधवार की सुबह एक अधेड़ का शव देखा गया. घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते मौके पर भारी भींड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने मामले की सूचना धानापुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर धानापुर थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुँच गए. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के संबंध में धानापुर थाना प्रभारी सतेंद्र विक्रम ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिली कि सीता पोखरी बाज़र के समीप नहर में एक अधेड़ का शव मिला है. मौके पर पहुँचक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान गंगा सिंह (45) निवासी बिरना थाना धानापुर है. पैर फिसलने के कारण नहर में गिर गए जिससे सर में चोट लग गई और मौत हो गई. मृतक की मानसिक हालात ठीक नहीं थी.