माइनर में शव मिलने से इलाके में सनसनी

चंदौली : चकिया थाना क्षेत्र के बीकापुर गांव स्थित माइनर में युवक तैरते हुए शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई.
बताया गया कि बुधवार की सुबह चकिया थाना क्षेत्र के बीकापुर गांव पर कुछ लोग माइनर से गुजर रहे थे. किसी भी उनकी नजर माइनर उतराए हुए युवक के शव पर पड़ी. मामला की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई. मृतक की पहचान बरौझी निवासी निरंजन पासवान के रूप में हुई है. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया.