बच्चों की सुरक्षा को लेकर किया गया सेमिनार का आयोजन

पीडीडीयू : डीडीयू जंक्शन के सर्कुलेटिंग परिसर में रेलवे चिल्ड्रन इंडिया संस्था से आए अफसर अहमद खान द्वारा रेलवे में बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया.
सेमिनार के दौरान मुख्य वक्ता अफसर अहमद खान के द्वारा बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु सोप (SOP) रेलवे एवम महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश तथा बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कानून में वर्णित प्रावधानों की जानकारी दी गई. सेमिनार में आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार सीआइबी निरीक्षक पंकज यादव, स्टेशन मैनेजर आर के सिंह, बाल कल्याण संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव, सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह तथा जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारीगण एवम जवानों मौजूद थे. रेलवे स्टेशन के आसपास काम करने वालों को बच्चो के संबंध में जागरूक किया गया , तथा विस्तृत रूप से इस सेमिनार में बताया गया. सेमिनार में आरपीएफ, जीआरपी,चाइल्ड लाइन डीडीयू, कुली, टेंपो ड्राइवर , स्टॉल संचालक , सफाई कर्मचारीगण तथा रेलवे के स्टाफगण शामिल थे.