सोमवार को भी यूपी के इन 9 जनपदों में नहीं खुलेंगे विद्यालय, ये है वजह

यूपीडेस्क। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) की तरफ से 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के स्कूल खोलने का आदेश एक दिन पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसके बाद भी उत्तर प्रदेश के नौ जनपदों में इन विद्यालयों को सोमवार के दिन भी नहीं खोला जाएगा। क्यों कि बरेली समेत यूपी के नौ जनादों में सोमवार को दूसरे चरण का चुनाव है। इसलिए स्कूल सोमवार से नहीं खुलेंगे। मंगलवार को हजरत अली और बुधवार को संत रविदास जयंती की छुट्टी रहेगी।

कोरोना (Covid-19) के कारण शासन की तरफ से इन विद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी थी। सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई की ही अनुमति दी गई थी। संक्रमण कम हुआ तो शासन ने सात फरवरी से कक्षा 9 से 12वीं तक के क्लास शुरू करने का आदेश दे दिया था। सोमवार से स्कूल शुरू हो गए थे। हालांकि छात्रों की उपस्थिति बहुत कम रही।

अब शासन ने एनसी से आठवीं तक की कक्षाएं भी खोलने के आदेश दिए थे। सोमवार को बरेली में मतदान है। इस कारण स्कूल बंद रहेंगे। मंगलवार को हजरत अली जयंती का अवकाश है। माध्यमिक और बेसिक स्कूलों के कैलेंडर में संत रविदास की जयंती की भी छुट्टी है। ऐसे में बुधवार को भी स्कूल बंद रहेंगे। ये सभी विद्यालय गुरुवार से ही स्कूल खुलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *