एससी/एसटी के लोगों को नहीं मिल रहा जाति प्रमाण पत्र का लाभ

चंदौली : जहां एक तरफ भाजपा द्वारा चकिया विधानसभा में एससी/एसटी का महासम्मेलन कर अनुसूचित जाति के लोगों को पार्टी से जोड़ने की कवायद की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के पदाधिकारियों ने ही स्थानीय प्रशासन पर एससी/एसटी का प्रमाण पत्र जारी न करने का आरोप लगाया. इस संबंध में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित रक्षामंत्री को अवगत कराते हुए प्रमाण पत्र जारी करने की बात बताई. तथा स्थानीय तहसील प्रशासन पर जाति प्रमाण पत्र जारी न करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि चकिया विधानसभा की कई अनुसूचित जातियों जैसे गोंड, खरवार से संबंधित लोगों को जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है जिससे संबंधित लोग उचित लाभ लेने से वंचित रह जा रहे हैं जिसको लेकर स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त हो गया है तथा जल्दी से जल्दी संबंधित जातियों के लाभार्थियों को जाति प्रमाण पत्र पत्र जारी करने की स्थानीय प्रशासन से अपील की है गौरतलब है कि लाभ से वंचित लोगों का आरोप था कि जिला अधिकारी चंदौली को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी आज तक लाभार्थियों को उनका लाभ नहीं मिल पाया है जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित रह जा रहे हैं अब देखना यह है कि मामला प्रकाश में आने के बाद प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में प्रशासनिक अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं