Sasaram : बेखौफ बदमाशों ने किया युवक की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

सासाराम : बेखौफ बदमाशों ने सासाराम के राजपूत कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ सिंह के पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह की निर्मम हत्या कर उसका शव को दरिगांव थाना स्थित सिंगुही नहर सैफन के पास फेंक दिया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मामले को सूचना मिलते ही रोहतास जिले के दरिगांव थाना की पुलिस ने सिंगुहीं नहर सैफन के पास पहुँचकर शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई। घटना की जानकारी से मृतक के परिजनों में मातम का माहौल व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार दरिगांव थाना स्थित सिंगुही नहर सैफन के पास एक मिला। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुँच गई और शव को कब्जे में।ले लिया। इस दौरान मृतक की शिनाख्त राजपूत कॉलोनी सासाराम के सिद्धार्थ सिंह के पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई। वहीं इस हत्या कांड के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं बेलाढी़ के पूर्व मुखिया राम एकबाल सिंह ने बताया कि विरेंद्र कुमार सिंह को अपराधियों ने हत्या कर शव को सिंगुहीं नहर सैफन के पास फेंक दिया।