Sambhal : भरभरा कर गिरी कोल्ड स्टोरेज की छत, दो दर्जन से अधिक लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल में गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एयर कोल्ड स्टोरेज की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में लगभग 20 से 25 लोगों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी पहुँच गए। इस दौरान मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम जेसीबी मलवा हटाने में जुट गई है। अमोनिया गैस के रिसाव के कारण इतिहास के तौर पर आसपास का इलाका खाली करा दिया गया है। या घटना चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर रोड स्थित ऒरछि चौराहे का बताया गया।

घटना के बाबत डीआईजी मुरादाबाद समेत संभल के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक दी मौके पर पहुंच गए। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है, जबकि एनडीआरएफ की टीम भी जल्द ही पहुंचने वाली है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबे 6 लोगों को अब तक गंभीर हालत में बाहर निकाला जा चुका है। जिन्हें मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार ए आर कोल्ड स्टोरेज में बदायूं और संभल दोनों ही जनपद के किसान ट्रैक्टर ट्राली में आलू लादकर वहां पहुंचे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की भांति आज भी किसान आलू लेकर कोल्ड स्टोरेज पहुंचे थे। मजदूर किसानों आलू की एक-एक बोरी ले जाकर लाट में लगा रहे थे। इसी बीच या घटना हुई। सुबह के करीब 11 बज रहे थे तभी कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। इस दौरान इतनी तेज आवाज आई लगा जैसे कोई धमाका हो गया हो। तेज आवाज सुनकर हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग धराशाई हो कर वह मलबे में तब्दील हो चुकी है। लगभग 20 से 25 लोग मलबे में दबे होंगे। जिनमें मजदूर और किसान शामिल है।

जानकारी के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन में पांच जेसीबी और हाइड्रा मशीन मलबे को धीरे धीरे हटा रही। जिससे आलू की बोरियों के नीचे कोई न लग जाए। इतना ही नहीं रेस्क्यू ऑपरेशन में दमकल विभाग के अलावा ट्रैफिक पुलिस भी लगाई गई है इसके साथ ही मौके पर पीएससी को भी लगाया गया है।

इस दौरान मौके पर पहुंचे मुरादाबाद रेंज के डीआईजी सलभ माथुर ने बताया कि जल्दी एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच जाएगी। जिसके आने से रेस्क्यू ऑपरेशन में और तेजी आएगी। मलबे में 20 से 30 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मलबे से 6 लोगों को बाहर निकाल कर मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी अन्य लोगों को भी सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *