Mau : चेकिंग के दौरान RPF ने बरामद किए कछुए

मऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जक्शन के रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ( RPF ) की चेकिंग के दौरान स्टेशन पर आई गरीब नवाज ट्रेन के स्लीपर कोच एस 4 से 31 अदद कछुओं से भरा बोरे को बरामद किया है । पुलिस ने जब कोच के यात्रियों से पूछा तो किसी ने भी कछुओं से भरे बोरे को स्वीकार नहीं किया । जिसके बाद आरपीएफ ने कछुओं से भरे बोरे को थाने ले के आयी और उसे मत्स्य विभाग के सुपुर्द कर दिया।
बतातें चलें कि अजमेर से आने वाली गरीब नवाज ट्रेन जब मऊ रेलवे स्टेशन पर पहुचीं तो आरपीएफ की टीम ट्रेन में सुरक्षा के मद्देनज़र ट्रेनों में चेंजिंग की जा रही थी तभी आरपीएफ के टीम को गरीब नवाज़ के एस 4 कोच में जिंदा कछुवे बरामद हुवे । आर पी एफ ने जब इस कछुओं से भरे बोरे में जानकारी की तो किसी ने भी बोरे को अपना नहीं बताया । बोरे में 31 जिंदा कछुवे आर पी एफ को बरामद हुवे हैं । जिंदा कछुओं के मिलने पर आरपीएफ की टीम ने सभी कछुओं को अपने साथ थाने ले के आई , और उसे संबंधित विभाग को सुपुर्द कर दिया । कछुओं की कुल कीमत लगभग 60 हज़ार रुपए बताए जा रहें हैं ।
#Thenewstimes #ताजासमाचार #LatestNewsmau