बीकानेर एक्सप्रेस से RPF ने बरामद किया 5.50 लाख के चोरी के गहने, चार गिरफ्तार

गया. RPF की टीम ने रविवार को बड़ी कामयाबी मिली। RPF टीम ने ट्रेन नम्बर 12496 कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान चोरी के साढ़े पांच लाख के गहने समेत अन्य सामान बरामद किया है। इसके साथ ही RPF टीम ने ट्रेन से चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र के न्यू सिंधौली गांव निवासी मनोज कुमार, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, पटना के धवलपुरा थाना क्षेत्र के करमलीचक के रहने वाले मंटू प्रसाद व भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी निशांत कुमार के रूप में की गयी है.
RPF की स्पेशल टीम ने की छापेमारी :
बताया गया कि 12496 कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या S-02 व S-03 में यात्री नीरज कुमार व अरुण कुमार सफर कर रहे थे. जिनका सफर के दौरान ट्रॉली बैग चोरी हो गया। चोरी की सूचना पर RPF ने स्पेशल टीम बना कर कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में छापेमारी की। इस दौरान ट्रॉली बैग के साथ एक व्यक्ति को देखा गया। जब उसके ट्रॉली बैग की टीम ने जांच करना प्रारंभ किया, इस दौरान उस युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
युवकों के खिलाफ RPF में दर्ज हुई प्राथमिकी :
चेकिंग के दौरान ही तीन अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के पास से मंगलसूत्र, सोने की चेन, अंगूठी, लैपटॉप, कान का बाला सहित अन्य सामान बरामद किया गया। RPF गिरफ्तार चारों युवकों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपितों ने बताया कि गया जंक्शन समेत सासाराम रेलवे स्टेशन, रांची, बोकारो, भोपाल रेलवे स्टेशन के साथ ही अन्य रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का सामान चोरी कर शहर में बेचने का काम करते थे।
रात में करते थें चोरी दिन में बेचते थे सामान :
गिरफ्तार युवकों ने बताया कि रात में गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने के बाद उसका बंटवारा कर अलग-अलग शहरों में बेचते थे. यही नहीं, ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन टिकट भी बनाते थे, ताकि पुलिस को शक न हो और चोरी करने में सफलता मिले. इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के और कौन-कौन शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है.