मिशन शक्ति के तहत रंगोली प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

चन्दौली : यूपी सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति ( Mission Shakti) तृतीय चरण के अंतर्गत डॉ सरवन कुमार यादव के निर्देशन में कौशल विकास के तहत रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में विभिन्न छात्र-छात्राओं के समूहों ने प्रतिभाग लिया. महाविद्यालय की प्रचार्य डॉ संगीता सिन्हा ने प्रतिभागियों के उत्साहवर्द्धन किया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सावित्री बाई फुले समूह (साक्षी गुप्ता, आंचल एवं विस्तरिता), द्वितीय स्थान अवन्ति बाई समूह (दिव्या चौहान, प्रियांशी सोनकर एवं प्रतिमा मौर्या) तृतीय स्थान संयुक्त रूप रानी लक्ष्मीबाई तथा सुभाष चंद्र बोस ( अर्चना सिंह, आकांक्षा, दिव्या मौर्या, सनी, आयुष गुप्ता एवं विकास) ने प्राप्त किया.

कार्यक्रम में रमाकांत गौड़, डॉ कलावती, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ अमिता सिंह, श्री पवन कुमार सिंह, श्री बिन्द कुमार, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ समशेर बहादुर डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह एवं विश्व प्रकाश शुक्ल आदि प्रध्यापकगण, कर्मचारी एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *