रेलनीर पर 5 रुपए की ठगी पड़ी भारी, लगा एक लाख का जुर्माना

कानपुर। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur Central Railway Station) पर पानी की ओवरचार्जिंग (Overcharging) थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात कटिहार (Katihar) से आनंद विहार (Anand Bihar) जाने वाले चार यात्रियों को कानपुर सेंट्रल पर आईआरसीटीसी (IRCTC) के स्टाल पर 15 रुपये की रेल नीर की बोतल पर 20 रुपये में दी गई। जिसकी शिकायत पर वाणिज्य निरीक्षकों का एक दल मौके पर पहुँच गया और रेल नीर पर लिया गया अतिरिक्त रकम ग्राहक को वापस कराया। इसके अलावा स्टाल को भी बंद करा कर रिपोर्ट अफसरों को दी। वहीं इस मामले में रेलवे के अफसरों ने स्टाल संचालक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसकी रिपोर्ट भी आईआरसीटीसी (IRCTC) के सीएमडी को दिल्ली भेज स्टाल को सीज करने की सिफारिश की गई है।
ये है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को जोगबनी से आनंदविहार जाने वाली ट्रेन 12487 सीमांचल एक्सप्रेस (12487 Seemanchal Express) प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी। कटिहार से आनंदविहार जा रहे सुनील सिंह, नईम, राजू राय और एमपी बॉडी ने सोपान रेस्टोरेंट के स्टाल पर पहुंचे थें। चारों रेल यात्रियों ने छह रेलनीर पानी की बोतलें खरीदी। स्टाल संचालक ने रेल नीर की छह बोतल की कीमत 20 रुपए प्रति बोतल के हिसाब से 120 रुपए की दी। ओवरचार्जिंग की सूचना मिलते ही वाणिज्य निरीक्षक कपिल सहित दो सीएमआई मौके पर पहुँच गए। पूछताछ में ओवरचार्जिंग की पुष्टि होते ही तत्काल वेंडर विकास सिंह से अतिरिक्त वसूले गए पैसे वापस कराई तो वेंडर सीएमआई दल के हाथ पैर जोड़ने लगा। सीएमआई की रिपोर्ट पर स्टाल संचालक पर एक लाख रुपये का जुर्माना और उसे सीज करने की रिपोर्ट आईआरसीटीसी (IRCTC) को वाणिज्य विभाग ने भेज दी है।
जीएम से भी कर चुके हैं ठगी :
सेंट्रल स्टेशन पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार से भी कानपुर सेंट्रल पर वेंडरों ने ओवरचार्जिंग करके उन्हें भी 15 के स्थान पर 20 रुपये की रेलनीर बोतल 1 जून को दी थी। इस पर सीआईटी स्टेशन, सीएमआई सहित पांच रेलकर्मियों को निलंबित किया गया था। इस पर स्टाल सीज करने के साथ ही जुर्माना भी लगा था। इसके बाद भी स्टेशन पर ओवरचार्जिंग का खेल बंद नहीं हो रहा है।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co