Rail Hadsa : धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी हुई हादसे का शिकार, आवागमन ठप

https://youtube.com/shorts/tKTsHaozLvk?feature=share

बिहार डेस्क : बिहार में एक बार फिर बुधवार की सुबह मालगाड़ी डिरेलमेंट का मामला सामने आया है। जिसमें मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन पर कोयला लदे मालगाड़ी से हुआ है। सूचना मिलता है अप व डाउन का परिचालन पूरी तरीके से बाधित हो गया। जिसके कारण रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में राहत बचाव कार्य शुरू हुआ जिसकी वजह से लगभग एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ वरुण डाइवर्ट करके ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना करना पड़ रहा है

दरअसल हजारीबाग टाउन से कोयला लेकर एक मालगाड़ी दादरी स्टेशन जा रही थी। गैर रेलखंड के स्टेशन के समीप मालगाड़ी अचानक हादसे का शिकार हो गई। मालगाड़ी में कुल 58 डिब्बे लगे हुए थे जिसमें से 53 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी के बाद रेलवे के आला अधिकारी रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे में राहत की बात यह रही ट्रेन पायलट और गार्ड को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई। घटना के कारण अप और डाउन की दोनों लाइन पूरी तरीके से प्रभावित हुई कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट करके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।

अप की तरफ जाने वाली :

18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 12801 पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 12301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12313 सियालदह नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 12259 सियालदा बीकानेर एक्सप्रेस 12175 हावड़ा ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस 12368 रांची पटना एक्सप्रेस  13305 धनबाद डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस12381 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 13151 कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस 12319 कोलकाता आगरा कैंट एक्सप्रेस 

डाउन की ओर जाने वाली :

12382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 13152 जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस  12444 आनंद विहार हल्दिया एक्सप्रेस 12260 बीकानेर सियालदह एक्सप्रेस 12802 नई दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस13546 गया आसनसोल एक्सप्रेस 13553 आसनसोल वाराणसी एक्सप्रेस  मार्ग परिवर्तन किया गया है

यात्रियों की सुविधा हेतु जारी रेलवे हेल्पलाइन :-

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 

● 05412-272260

● 9794849461
 गया जंक्शन : 7070096337

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *