पीडब्ल्यूडी जी जमीन पर कब्जा कर बना लिया रेस्टुरेंट, विभाग मौन क्यों?

चंदौली : जिला प्रशासन जहाँ एक तरफ अतिक्रमणकारियों के कब्जे से सरकारी भूमि मुक्त करने में जुटा है. वहीं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की लापरवाही से नगर में धड़ल्ले से उनकी जमीन पर कब्जा हो रहा है. ताजा मामला जिले के मिनी महानगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुग़लसराय) का है. जहाँ फायर ब्रिगेड ऑफिस के सामने पीडब्ल्यूडी की भूमि पर घेराबंदी कर रेस्टुरेंट का संचालन किया जा रहा है. जबकि कुछ ही दूर बैठे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आँखे मूंदे हुए हैं. या शायद अधिकारी अखबारों में खबरे छपने के इन्तेजार में हैं.

दरअसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस के सामने अतिक्रमणकारियों द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अस्थाई दुकान खोल कर अतिक्रमण किया गया. जिसके बाद भी किसी विभागीय अधिकारियों द्वारा उसपर हस्तक्षेप नहीं किया गया. जिससे अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद हुए और उन्होंने उस दुकान का रेस्टुरेंट का रूप दे दिया. जिसके लिए बांस से घेराबंदी कर लिया गया. वहीं फायर ब्रिगेड ऑफिस से लगभग सौ मीटर दूर पर बैठे अधिकारियों को ये नजर नहीं आ रहा है. ये उन्होंने इसे मौन स्वीकृति दे रखी है.

वहीं इस मामले में फायर ब्रिगेड ऐसी क्या मजबूरी थी जो उनके ऑफिस के सामने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा कर लिया गया. लेकिन पीडब्ल्यूडी के किसी भी अधिकारी ने विरोध तक नहीं किया. यह बड़ा सवाल है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *