Protest against Agneepath Scheme : चंदौली में भी छात्रों ने काटा बवाल, कुछमन स्टेशन पर किया प्रदर्शन, चौकी प्रभारी घायल

चन्दौली। अग्निपथ योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा। इस विरोध की आग अब चन्दौली भी पहुँच चुकी है। यहां दर्जनों की संख्या सड़क पर उतरे छात्रों ने जमकर तांडव मचाया। कुछमन स्टेशन पर तोड़फोड़ के साथ ही सकलडीहा अलीनगर मार्ग स्थित रेलवे फाटक को क्षतिग्रस्त कर दिया। हंगामे की सूचना के बाद अलीनगर पुलिस के साथ ही जीआरपी व आरपीएफ की टीम मौके पर मामले को कंट्रोल करने में जुट गई। वहीं इस विरोध प्रदर्शन के चलते करीब दर्जनभर ट्रेने जहां तहां खड़ी रही।

ये है पूरा मामला :
दअरसल सेना भर्ती को लेकर सरकार की तरफ से लागू अग्निपथ योजना का पहले दिन से विरोध हो रहा है। बिहार में इसका व्यापक विरोध देखने को मिला। सड़क से लेकर स्टेशन पर छात्रों का विरोध दिखा. इस विरोध में रेलवे छात्रों के निशाने पर रहा। स्टेशनों पर तोड़फोड़ के साथ ट्रेनों में आगजनी व हिंसा देखने को मिली। विरोध की यह आग चन्दौली में भी दिखने लगी है। इसी क्रम में सेना भर्ती देखने वाले छात्रों का जत्था कुछमन स्टेशन पहुँचा। जहां टिकट काउंटर व कार्यालयों में तोड़फोड़ की। जिसके बाद अलीनगर- सकलडीहा मार्ग स्थित कुछ रेलवे गेट को भी क्षतिग्रस्त कर चक्काजाम कर दिया।
रेल महकमे में हड़कंप :
वहीं छात्रों के हंगामे की सूचना से पुलिस व रेल महकमें में हड़कमप मच गया। आनन फानन में अलीनगर पुलिस व जीआरपी आरपीएफ की टीम मौके पर पहुँची और छात्रों को समझाने में जुट गई। लेकिन छात्रों का आक्रोश शांत नहीं हुआ। उन्होंने पुलिस के सामने ही डिप्स लगाकर अपनी तैयारियों के पुख्ता होने का प्रमाण दिया। हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर छात्र माने। फिलहाल स्थिति सामान्य है।

चौकी प्रभारी हुए घायल :
वही रेलवे के मौजूद चाबी से हुए पथराव में ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी गंगाधर मौर्या घायल हो गए। उत्पाद के बाद भारी संख्या में एसपी अंकुर अग्रवाल,सीओ अनिल राय,एस ओ सत्येंद्र विक्रम सिंह,सीओ जीआरपी सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मोर्चा संभाला। हालांकि इस दौरान कई ट्रेनें इधर उधर रोक दी गई।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | #Agnipatha | #अग्निपथ | #Agneepath | the news times | www.thenewstimes.co