Protest against Agneepath Scheme : अग्निपथ योजना के विरोध का असर रेलवे पर, कई ट्रेनें हुई रद्द

चंदौली। अग्निपथ की योजना को लेकर चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। अप व डाउन की तरफ जाने वाली दो दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है साथ ही डीडीयू जंक्शन से होकर गुजरने वाली लगभग एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही हैं।

अप की तरफ जाने वाली :

  • 11427 जसीडीह एक्सप्रेस 
  • 15658 ब्रह्मपुत्र मेल विलंब से चल रही है।

डाउन की ओर जाने वाली :

  • 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 
  • 18104 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस
  • 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस
  • 15647 लोकमान्य तिलक गुवाहाटी एक्सप्रेस
  • 82356 पटना सुविधा एक्सप्रेस
  • 13238 कोटा पटना एक्सप्रेस विलंब से चल रही है।

वहीं छात्रों के बवाल और हंगामे के कारण रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द भी कर दी हैं। जिससे यात्रियों का भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे यात्री :

अप की तरफ जाने वाली ट्रेनें जो रद्द कर दी गई हैं।

  • 12391 हिमगिरि एक्सप्रेस
  • 12142 मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 13237 कोटा पटना एक्सप्रेस
  • 12792 सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 12397 महाबोधि एक्सप्रेस
  • 12742 वास्कोडिगामा पटना एक्सप्रेस
  • 13257 आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस
  • 12303 पूर्वा एक्सप्रेस
  • 13553 आसनसोल वाराणसी एक्सप्रेस
  • 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस
  • 03693 डेहरी आनसोन डीडीयू पैसेंजर

डाउन की तरफ जाने वाली ट्रेनें जो रद्द कर दी गई हैं।

  • 12370 कुम्भा एक्सप्रेस
  • 13210 पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटना पैसेंजर
  • 12391 दानापुर सुपरफास्टएक्सप्रेस
  • 13484 फरक्का एक्सप्रेस
  • 15647 गुवाहाटी एक्सप्रेस
  • 13010 दून एक्सप्रेस
  • 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस
  • 12506 नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस
  • 12826 झारखंड सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • 12488 सीमांचल एक्सप्रेस
  • 12312 कालका मेल
  • 15484 महानंदा एक्सप्रेस
  • 14224 बुद्धपुर्णिमा एक्सप्रेस आज के लिए रद्द कर दी गई है।

#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | #Agnipatha | #अग्निपथ | #Agneepath | the news times | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *