Prayagraj : हावड़ा दिल्ली रेल रूट में बड़ा रेल हादसा, कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी

प्रयागराज : हावड़ा दिल्ली रेल रूट रविवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जहां कानपुर व प्रयागराज रेलखंड के फतेहपुर जिले में स्थित मालवा रेलवे स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के 29 वेगन बैटरी हो गए। इसके कारण प्रयागराज से कानपुर के बीच ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है इस दौरान प्रयागराज की तरफ से आ रही बंदे भारत समेत दर्जनभर ट्रेनें जहां की तहां खड़ी कर दी गई है।

बता दे कि प्रयागराज मंडल के मालवा स्टेशन के समीप मालगाड़ी के 29 वैगन डिटेलमेंट की सूचना के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है। रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक खाली कराने की कवायद तेज कर दी। रेलवे विभाग के तमाम अधिकारी इस प्रयास में जुटे हैं कि जल्द से जल्द रेल रूट बहाल किया जाए। ताकि यात्रियों को समय से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा।

रविवार की सुबह अचानक मालगाड़ी की डिटेल मेंट के कारण रूट बाधित होने से दर्जनों ट्रेनें जहां की तहां खड़ी है। जिसके कारण इस रूट से सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री कब तक अपने गंतव्य पहुंचेंगे इसको लेकर बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। मोदी जी ने यात्रियों ने सफर शुरू नहीं किया है। उनमें से कुछ लोगों ने इसी और साजन का सहारा लेना ही इस समय उचित समझा।

अप की तरफ जाने वाली :

  • 18309 जम्मू तवी एक्सप्रेस
  • 12311 नेताजी एक्सप्रेस
  • 22805 भुवनेश्वर आनंद विहार एक्सप्रेस
  • 12487 सीमांचल एक्सप्रेस
  • 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस
  • 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस
  • 12505 कामाख्या आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस

डाउन की तरफ जाने वाली :

  • 22436 नई दिल्ली वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 04076 अमृतसर पटना पूजा स्पेशल
  • 22308 बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस
  • 022 49 नई दिल्ली राजेंद्र नगर फेस्टिवल राजधानी एक्सप्रेस
  • 12506 आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12312 नेताजी एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *