Prayagraj : माघ मेले में किन्नर अखाड़ा बनकर तैयार, जाने कब है उद्घाटन

देखें वीडियो :

प्रयागराज। कुंभ मेला-2019 में करोड़ों लोगों के बीच आभा बिखेर चुके किन्नर अखाड़े की उपस्थिति माघ मेला-2022 में भी रहेगी। शिविर लगाने के लिए अखाड़े ने मेला प्रशासन से सेक्टर पाँच में जमीन लिया है। अखाड़े की प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी 20 जनवरी को प्रयागराज आएंगी। किन्नर अखाड़े का उद्देश्य माघ मेले में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने के साथ ही 2025 में लगने वाले कुंभ की तैयारी करना भी है।

माघ मेले में वैसे तो अखाड़ों की भागीदारी नहीं होती रही है। लेकिन, इस बार किन्नर अखाड़े ने जमीन के लिए दावा कर नई लकीर खींची है। किन्नर अखाड़े की योजना है कि यहीं पर धर्म-कर्म के अलावा कुंभ में भागीदारी की पुख्ता योजना भी बनाई जाएगी। शिविर को कुंभ मेला की तरह भव्य बनाया है, जबकि अखाड़े ने निर्णय लिया है कि स्थानीय पुलिस से सुरक्षा लेने के बजाए निजी सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा के लिए बाउंसर भी तैनात किया और पूरे शिविर को एक सैकड़े से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाया। कल किन्नर अखाड़े के उद्घाटन आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के हाथों होगा। महामंडलेश्वर कल्याणी गिरी ने बताया कि इस बार अखाड़े में विशेष होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *