Prayagraj : पति ने हथौड़े से प्रहार कर पत्नी की कर दी हत्या, आरोपी की बातें सुनकर चौंक गई पुलिस

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक युवक ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है। आरोपी पति ने मामूली विवाद के बाद अपनी ही पत्नी की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी स्वयं ही आने पहुंच गया और बोला कि “मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है मुझे गिरफ्तार कर लो”। युवक की बात सुनते ही परीक्षा हो गई और तत्काल घटनास्थल पर गई। जहाँ आरोपी की पत्नी का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
ये है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला यमुनापार नैनी थाना क्षेत्र का है। डांडी क्षेत्र निवासी शिव प्रताप (बबलू) की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व सोनी (24) के साथ हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। जिन का भरण पोषण करने के लिए शिव प्रताप राजमिस्त्री का काम करता है। बताया गया कि सोमवार की सुबह जब बच्चे स्कूल गए थे इसी बीच शिव प्रताप और सोनी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बड़ी इसी प्रकार गुस्से में आ गया और हथौड़े से अपने पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके बाद सोनी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।
क्रोध में घटना को अंजाम देने के बाद शिव प्रताप गंगोत्री नगर पुलिस चौकी पहुंच गया। जहां उसने पुलिस वालों से कहा कि मुझे गिरफ्तार कर लो मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। आरोपी की बात सुनकर पुलिस के होश उड़ गए हैं। पुलिस आरोपी को साथ लेकर घटनास्थल पहुंची जहां सोनी का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी करछना अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी शिवप्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में हत्या का कारण घरेलू करना समझ में आ रहा है। आरोपी ने स्वयं गुनाह कबूल किया है। वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।