Prayagraj : OHE तार टूटने से हावड़ा-दिल्ली रेल रूट बाधित, कई ट्रेनें जहां-यहाँ खड़ी

डीडीयू जंक्शन पर खड़ी ट्रेन
प्रयागराज : हावड़ा दिल्ली रेल रूट स्थित प्रयागराज मंडल के झेंगुरा रेलवे स्टेशन के समीप OHE तारा टूट जाने के कारण अप और डाउन के परिचालन पूर्ण रूप से बाधित हो गया। जिसके कारण दर्जनों ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हैं। वहीं डीडीयू जंक्शन की बात करें तो ये यहाँ महाबोधि एक्सप्रेस, सियालदह अजमेर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्लेटफार्म पर पिछले लगभग दो घन्टे से खड़ी है। कोहरे की मार के कारण यात्री पहले ही परेशान थें। वहीं OHE तार टूटने से उनकी परेशानी और भी बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि प्रयागराज रेल मंडल झेंगुरा रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार की शाम OHE तार टूट जाने से हावड़ा दिल्ली रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। जिसके कारण दर्जनों ट्रेनें जहां-तहां खड़ी कर दी गई हैं। वहीं डीडीयू जंक्शन पर भी कई ट्रेने खड़ी हैं। जिससे कड़ाके की ठंड में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं।
अप की ओर जाने वाली
- 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन पर खड़ी
- 12397 महाबोधि एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन पर खड़ी
- 12520 मुंबई लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस कुचामन स्टेशन पर खड़ी
- 12335 मुंबई लोकमान तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस धीन में खड़ी
- 15658 ब्रह्मपुत्र मेल जमानिया में खड़ी
- 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भभुआ में खड़ी
- 12273 हावड़ा नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस चौस
- 13483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस रघुनाथपुर में खड़ी में
- 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस विज्ञान में खड़ी
डाउन की तरफ जाने वाली
- 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस झींगुरा में खड़ी
- 20802 मगध एक्सप्रेस मिर्जापुर में खड़ी
- 17610 पूर्णा पटना एक्सप्रेस जिगना में खड़ी
- 22911 शिप्रा एक्सप्रेस मांडा रोड स्टेशन पर खड़ी
- 22824 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सूबेदारगंज
- 12820 उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मनोहर गंज में खड़ी
- 12308 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस प्रयागराज में खड़ी
- 12312 नेताजी एक्सप्रेस मनोहरगंज में खड़ी