Prayagraj : बाहुबली अतीक अहमद के भाई के अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, प्लाटरों में हड़कंप

प्रयागराज। यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार 2.0 का कार्यकाल प्रारंभ हो चुका है उसी के साथ सुरु हो चुकी अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने की कार्रवाई। बाहुबली पूर्व सांसद अशरफ की 150 बीघे क्षेत्र में चल रही अवैध प्लाटिंग पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने बुलडोजर चला दिया। पीडीए ने बाहुबली की प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। पीडीए को अचानक हुई इस कार्यवाई से हड़कंप मचा गया है। पीडीए के अनुसार बिना ले आउट स्वीकृर कराए यह प्लाटिंग की जा रही थी।

जानकारी के अनुसार प्रयागराज- कौशाम्बी (Prayag raj – Kaushambi) जिले की सीमा पर रावतपुर गांव में पूर्व सांसद अतीक अहमद (Ateeq Ahmad) के भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ (Khalid Azeem Asharaf) के द्वारा 150 बीघे में अवैध प्लाटिंग कराई जा रही थी। पीडीए के अनुसार इसका लेआउट प्लान स्वीकृत नहीं कराया गया था। इसके लिए पीडीए (PDA) ने नोटिस भी जारी किया था, लेकिन इसके बाद भी ले आउट के लिए कोई आवेदन नहीं आया। जिसके बाद कार्यवाई करते हुए बुलडोजर से सारी प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।

बताया गया कि अशरफ (Khalid Azeem Asharaf) की इस प्लाटिंग का काम अतुल द्विवेदी नाम का व्यक्ति करता था। उसकी देख रेख में जमीन की खरीद- बिक्री के साथ ही प्लाटिंग की जा रही थी। पीडीए के अधिकारी रविवार को बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया। बुलडोजर से सारी प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को देखकर माफिया के गुर्गे भाग खड़े हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *