PrayagRaj : तमंचे के बट से सिपाही को घायल कर हत्या आरोपी कैदी को उसका साथी लेकर हुआ फरार

प्रयागराज। प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल (Colvin Hospital) में उस समय हड़कंप मच गया जब हत्या के आरोपित किशोर कैदी सत्यम यादव का साथी असलहे के बल पर सत्यम को लेकर फरार होने में सफल रहा। आरोपित को छुड़ाने के लिए उसके दोस्त ने तमंचे के बट से सिपाही सुरेंद्र शुक्ला पर प्रहार कर घायल कर दिया। जब तक वो कुछ समझ पाते किशोर कैदी और उसका साथी मौका पाकर फरार हो गए। हालांकि हत्या के आरोपित कैदी के भागने की सूचना पर पूरा पुलिस महकमा सक्रिय हो गया और कुछ देर में ही दोनों किशोर पकड़े भी गए।
डॉक्टर को दिखाने के लिए कैदी को ले गया था सिपाही :
सिपाही सुरेंद्र शुक्ला हत्या के आरोपी को लेकर काल्विन अस्पताल (Colvin Hospital) दिखाने गए थे। उसका साथी सुनील भी वहां पहुुंच गया। प्लान के मुताबिक मौका पाकर सुनील ने तमंचा सिपाही के सिर में सटा दिया और कहा हमारे साथी को जाने दो नहीं तो गोली मार देंगे। कनपटी पर पिस्टल सटा होने के कारण सिपाही ने कुछ नहीं कहा। लेकिन जैसे ही आरोपी किशोर वहां से भागने की कोशिश करने लगा उसे सिपाही ने पकड़ लिया। तभी उसके साथी सुनील ने सिपाही के सिर में तमंचे की बट से प्रहार कर दिया। जिससे सिपाही मौके पर ही लहूलुहान हो गया। इसके बाद दोनों वहां से भाग निकले।
चौराहे पर नाकाबंदी कर सुरु हुई चेकिंग :
प्रयागराज में हत्यारोपित कैदी के फरार होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। अस्पताल में भी सोमवार होने के कारण काफी भीड़ थी लिहाजा तमंचा निकलने से भगदड़ मच गई। जो जहां था वहीं रुक गया। इसकी सूचना घायल सिपाही ने तत्काल आला अधिकारियों को दी। इसके बाद वायरलेस सेट घनघानाने लगे। सभी चौहारों पर नाकेबंदी कर दी गई। थोड़ी ही देर बाद हालांकि पुलिस ने दोनों को भागते हुए स्टेशन के पास से पकड़ लिया। आरोपी किशोर प्रतापगढ़ का बताया जा रहा है।