Prayagraj : राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले पर कार्यवाई, RPF ने 4 लोगों को पकड़ा

प्रयागराज : ट्रेन संख्या 12302 व 12314 राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले आरोपियों को प्रयागराज मंडल के मिर्जापुर RPF पोस्ट ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि रविवार को रेलवे ट्रैक पर घूमते समय ट्रेनों पर पत्थरबाजी की है। आरोपितों के खिलाफ आरपीएफ मिर्जापुर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल रविवार ट्रेन संख्या 12302 व 12314 राजधानी एक्सप्रेस पर कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद आरपीएफ मिर्जापुर ने रेलवे एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज जांच कर रही थी। इसी दौरान सीसीटीवी की मदद से ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वाले पांच युवकों की पहचान हुई। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे युवकों को आरपीएफ ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है।
इस संबंध में टी.के अग्निहोत्री सहायक कमांडेंट प्रयागराज ने बताया कि 123022 और 12314 राजधानी पर पथराव की सूचना मिली थी। तत्काल टीम गठित करके पत्थर चलाने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था। सीसीटीवी फुटेज से 5 लड़कों की पहचान की गई थी। जिसमें चार की गिरफ्तारी की गई है। एक कि तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम, पता :
आकाश चौहान, पुत्र- लक्ष्मीशंकर उर्फ बब्बे उम्र 18 वर्ष, शिवा गौड़, कल्लू गौड़, उम्र 18 वर्ष, अभय चौहान, कल्लू चौहान, उम्र 20 वर्ष, गणेश चौहान, श्यामजी चौहान, उम्र 20 वर्ष, सभी निवासी भरुहना, थाना- देहात कोतवाली, जिला- मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश बताया गया। वहीं संतोष गौड़, पुत्र पप्पू उम्र 18 वर्ष, निवासी- भरुहना, थाना- देहात कोतवाली, जिला- मिर्जापुर की तलाश जारी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम :
निरी0 अविनाश शंकर, रे0सु0ब0 पोस्ट नैनी, उ0नि0 एस0के0 सिंह, रे0सु0ब0 आ0पो0 विंध्याचल, स0उ0नि0 कमलेश बर्नवाल, रे0सु0ब0 आ0पो0 विंध्याचल, स0उ0नि0 शिव नरेश, सी.आई.बी. (डि एंड आई.) प्रयागराज, कांस्ट0 दिनेश कुमार यादव, रे0सु0ब0 आ0पो0 विंध्याचल, उ0नि0 नरेंद्र यादव, पुलिस चौकी प्रभारी भरुहना, हे0का0 अजीत कुमार यादव