Pratapgarh : पटाखा कारोबारी के घर में हुआ विस्फोट, तीन महिलाओं समेत चार लोग

प्रतापगढ़ : यूपी के प्रतापगढ़ में पटाखा कारोबारी के घर में हुआ विस्फोट, तीन महिलाओं समेत चार लोग झुलसे। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में कराया गया भर्ती, जहा से गम्भीर हालत में सभी को किया गया प्रयागराज रेफर। धमाके की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र भारी पुलिस बल के साथ पहुचे मौके पर, जांच में जुटी पुलिस। रिहाइसी इलाके में चल रही थी पटाखा फैक्ट्री, घर की पहली मंजिल पर हुआ विस्फोट। कुंडा कोतवाली के शेरगढ़ चौराहे की घटना।

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के कुंडा कोतवाली के शेरगढ़ चौराहे पर बाजार में स्थित यास मोहम्मद के घर के भीतर चल रही पटाखा फैक्ट्री में प्रथम तल पर रक्खे पटाखों के जखीरे में जबरजस्त विस्फोट हो गया, विस्फोट इतना जबरजस्त था कि घर की तीन महिलाओं समेत चार लोग गम्भीर रूप से झुलस गए इस दौरान बाजार में अफरातफरी मच गई। आननफानन में सभी घहयलो को स्थानीय सीएचसी कुंडा ले जाया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुच गई और उच्चाधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र लावलश्कर के साथ मौके पर पहुच गए और घटना स्थल का निरीक्षण व विस्फोट के कारणों की जानकारी जुटाने में जुट गए।

इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि कुंडा के शेरगढ़ में पटाखा कारोबारी के यहा विस्फोट हुआ जिसमें चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है, प्राथमिक पड़ताल में जानकारी सामने आई है कि विस्फोटक का लाइसेंसधारी जिसके घर विस्फोट हुआ आगे मामले की जांच की जा रही है किसी तरह की अनियमितता सामने आते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जाएगी।BYTE… रोहित मिश्र, एएसपी पश्चिमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *