कालिका ढाबा संचालक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, जाने किसने की थी हत्या

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रखा NH2 स्थित माँ कालिका ढाबा एवं फैमिली रेस्टुरेंट संचालक हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार ढाबा संचालक की हत्या उन्हीं के यहाँ कार्य कर रहे मजदूर ने की है. जिसके पास से ढाबा संचालक के सोने की चैन का टुकड़ा और हत्या के दौरान रक्तरंजित शर्ट भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व अलीनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया.
ये है पूरा मामला :
अलीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रखा NH2 स्थित माँ कालिका ढाबा एवं फैमिली रेस्टुरेंट संचालक विनीत सिंह हत्या मामले का बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि ढाबा संचालक की हत्या उन्हीं के रेस्टोरेंट पर कार्य करने वाला मजदूर दिनेश राजभर उर्फ डब्बू उर्फ राजू ने की है. पुलिस ने आरोपी को अलीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रखा अंदर पास सर्विस लेन से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मृतक की सोने की चैन का टुकड़ा व घटना में रक्तरंजित शर्ट बरामद कर ली गई है.
मजदूरी न मिलने पर कर दी हत्या :
पुलिस के अनुसार आरोपी ने ढाबा संचालक से अपनी मजदूरी कई बार मांगे जाने पर भी ढाबा संचालक द्वारा दिया नहीं गया था. आरोपी को पैसे की जरूरत थी इसी आवेश में उसने ढाबा संचालक की हत्या कर दी. आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में अलीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के साथ ही स्वाट टीम और सर्विलांस टीम भी शामिल रही.