Pilibhit : ईद की खुशियां मातम में तब्दील, एक ही परिवार के तीन बच्चे नदी में डूबे

पीलीभीत। (Pilibhit) जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिसेन गांव रहने वाले एक परिवार की ईद की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब अप्सरा नदी में गर्मी से राहत दिलाने के लिए भैंसों को नहलाने गए तीन भाई नदी में डूब गये। सूचना मिलते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई और गोताखोरों को मदद स्व तीनों को तलाश मेंं जुट गई। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी मौजूद है, तीन बच्चों के डूबने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ हैं।

ये है पूरा मामला :

जानकारी के अनुसार बरेली निवासी रहिसुद्दीन की पत्नी सन्नो बेगम का मायका पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव बिसेन में है। सन्नो बेगम के परिवार में ईद की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई। जब सन्नो ईद के त्योहार पर अपने दो बच्चे रेहान और कैफ के साथ मायके आई हुई थी। बताया गया कि गर्मी के कारण सुबह लगभग दस बजे सन्नो के भाई यामीन के पुत्र फईम व मोइन अपनी भैसों लेकर अप्सरा नदी में नहलाने गए थे। साथ में रेहान व उसका भाई कैफ भी  थे। उसी समय भैंस नदी के दूसरे किनारे पर चली गईं। उन्हें लाने के लिए फईम, मोइन व रेहान नदी में कूद गए। इसी बीच नदी के गहरे पानी में तीनो डूबने लगे। अपने भाइयों को नदी में डूबता देख कैफ भागते हुए अपने घर पर आकर पूरी जानकारी दी। देखते ही देखते खबर आग की तरह पूरे गाँव मे फैल गई। सैकड़ो लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।  

मामले की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस व पीएसी के गोताखोर नदी में बच्चों की तलाश में जुट गए। कई घंटों की तलाश के बाद भी तीनों बच्चों को का कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया। फिलहाल गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों की तलाश जारी है।

इस सम्बंध में एसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया की थाना जहानाबाद क्षेत्र में अप्सरा नदी में यासीन अहमद के दो पुत्र फहीम और मोइन अपने भाई रेहान के साथ नदी में डूब गए थे। पुलिस और गोताखोरों की टीम शवों की तलाश कर जांच में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *