Pilibhit : उमेश पाल हत्याकांड में एक सिपाही गिरफ्तार, करता था अतीक के भाई की मदद

पीलीभीत : बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक सिपाही को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है आरोपी सिपाही द्वारा अतीक अहमद के भाई अशरफ के लिए काम करता था। आरोपी सिपाही मनोज गौड़ पीलीभीत जेल में तैनात है जो अशरफ की मदद करता था।
उत्तर प्रदेश पुलिस उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी सभी कड़ियों को खंगालने में जुटी है। ऐसे में पुलिसवाला पीलीभीत जेल में तैनात सिपाही मनोज गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिपाही पर अतीक अहमद के भाई अशरफ के लिए काम करने का आरोप है। मनोज जेल में रहकर अशरफ की मदद करता था। जानकारी के अनुसार अभी 2 महीने पूर्व ही बरेली से पीलीभीत जेल में मनोज कोलकाता ट्रांसफर हुआ था। पुलिस द्वारा आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।