क्रय केंद्र बंद हुए तो सरकारी कार्यालयों में फेंक आएंगे धान : मनोज सिंह डब्लू

चंदौली : ककरही व रनिया क्रय केंद्र बन्द किए जाने की शिकायत पर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू मंगलवार को ककरही क्रय केंद्र पहुँचे. जहाँ उन्होंने किसानों से बात कर उनकी समस्या सुनी. इसके साथ ही उन्होंने जिला विपणन अधिकारी समेत जिलाधिकारी से भी इस विषय मे टेलीफोनिक बातचीत की. इस दौरान जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ककरही व रनिया में संचालित क्रय केंद्र बंद हुआ तो किसानों के धान को सरकारी दफ्तरों में फेकेंगे. जिला प्रशासन को चेताते हुए कहा कि सत्ता के इशारे पर किसानों को परेशान करना बंद कर दें अन्यथा इसके परिणाम अत्यंत घातक हो सकते हैं.

ये है पूरा मामला :

बताया गया कि सपा राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को मंगलवार की सुबह के कुछ किसानों ने फोन कर ककरही व रनिया क्रय केंद्र का संचालन बुधवार से बंद होने की सूचना दी. इसके साथ ही किसानों ने गुजारिश किया कि क्रय केंद्रों के संचालन को बनाए रखा जाए अन्यथा क्षेत्रीय किसानों को बड़ी परेशानी झेलनी होगी. इसके बाद मनोज सिंह डब्लू ककरही क्रय केंद्र पहुंचे तो बातचीत में किसानों की शिकायत सही मिली. उन्होंने डिप्टी आरएमओ से टेलीफोनिक बातचीत की. कहा कि मैंने अरंगी में क्रय केंद्र के स्थापना की गुजारिश की थी, लेकिन इस शर्त पर नहीं की रनिया व ककरही में क्रय केंद्र को बंदर कर दिया जाय. मेरा प्रयास है कि क्षेत्र में अधिक से अधिक क्रय केंद्र स्थापित हों, जिससे खरीद प्रक्रिया को गति मिले और किसानों का उपज बिक जाय.

इस दौरान उन्होंने सैयदराजा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक क्रय केंद्रों को बंद करने का फरमान जारी कर रहे हैं. यदि विधायक के इशारे पर ककरही व रनिया क्रय केंद्र बंद हुआ तो इसके अंजाम अंत्य घातक होंगे. कहा कि ककहरी में 29 तारीख से क्रय केंद्र चल रहा है और यहां धान बेचने के लिए 181 किसानों ने टोकन लेकर नंबर लगाया है और मंगलवार को 39वें नंबर के किसान की उपज खरीदी जा रही है. ऐसे में क्रय केंद्र को बंद करना किसानों की मुश्किल बढ़ाने जैसा है. चेताया कि अफसरों ने किसी भी क्रय केंद्र को बंद किया तो किसानों के उपज को लेकर चंदौली स्थित सरकारी दफ्तरों में फेंकवाने का काम होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *