मरीज को लिखी बाहर की दवा, सीएमओ ने दिए जांच का आदेश

चंदौली : मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में मिली अनियमितता से सीएमओ नाराज दिखें. एक मरीज के द्वारा बाहर से दवा लाए जाने शिकायत की. जिसके बाद सीएमओ ने दवा की सूची मांगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किन परिस्थितियों में दवा बाहर से मंगानी पड़ी. उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जाएगी.

ये है पूरा मामला :

दरअसल शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय का मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय पति द्विवेदी द्वारा औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अटेंडेंस रजिस्टर के अलावा अन्य चीजों की भी जांच की. हालांकि इस बाबत उपस्थिति को लेकर संतुष्ट दिखे सीएमओ. इस बाबत अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजनों द्वारा शिकायत मिली कि उसने अपने मरीज के लिए बाहर से सात सौ रुपए की दवा मंगाई है. मामले की जानकारी मिलते ही सीएमओ ने मामले के बारे में तीमारदार और चिकित्सकों से इसकी पूरी जानकारी मांगी. सीएमओ ने तीमारदार से पूछा कक कौन सी दवा लेकर आए हैं. तो तीमारदार ने कहा कि हमारे घर के दूसरे सदस्य ने दवा खरीदी है. जो इस समय यहाँ मौजूद नहीं है. जिसके बाद सीएमओ ने प्रभारी चकित्सक से उस दवा की सूची मांगी. जो तीमारदार को बाहर से लानी पड़ी. ताकि स्थित स्पष्ट हो सके कि वो दवा आखिरकार बाहर से क्यों लानी पड़ी. इसके साथ ही उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

वहीं एक व्यक्ति की ड्यूटी के प्रति लापरवाही और अनुपस्थिति देखकर काफी नाराज हैं. उन्होंने प्रभारी से उस व्यक्ति की सारा विवरण मांगा है ताकि उसे कारण बताओ नोटिस जारी कर सकें. दौरान उन्होंने बताया कि लापरवाह व्यक्तियों को बक्शा नहीं जाएगा. जो भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति लापरवाह है. उसको आवश्यकता पड़ने पर टर्मिनेट भी कर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *