अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कि मौत, एक घायल

चंदौली : जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र स्थित नेवाजगंज गांव के समीप बृहस्पतिवार की रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही दूसरे व्यक्ति को मामूली चोटे आई. घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई.

ये है पूरा मामला :

बताया गया कि चकिया कोतवाली क्षेत्र स्थित नेवादगंज गाँव निवासी अदालत (30) और पिंटू (30) मजदूरी करके पैदल ही घर वापस आ रहे हैं. जैसे यह अपने गांव के समीप वह पहुंचे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे अदालत को गंभीर चोटें आई वही पिंटू को भी मामूली चोटें आईं. घटना के बाद घायल अवस्था में दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाते समय अदालत ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. जिला संयुक्त अस्पताल पहुंची अदालत की पत्नी गीता का रो-रो कर बुरा हाल था. अदालत की तीन पुत्री पूजा अतवारी अंजलि एक पुत्र गोलू है.

वहीं मामले में चकिया कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मृतक अदालत बनवासी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं धक्का मारने वाले अज्ञात की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसकी बरामदगी कर ली जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *