अब राजकीय महिला चिकित्सालय में रात में भी होगी सिजेरियन, सीएमओ ने दिए निर्देश

चंदौली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर राजकीय महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने राजकीय महिला चिकित्सालय में रात को भी सिजेरियन कराए जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राजकीय महिला चिकित्सालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में अब रात को भी सिजेरियन किया जाएगा.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली शुक्रवार की सुबह अचानक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंच गया. जहां उन्होंने विभिन्न मामलों की जांच की. इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं के सिजेरियन राजकीय महिला चिकित्सालय मैं ना होने से नाराजगी जताते हुए कहा कि अब से रात में भी सिजेरियन किया जाएगा.
राजकीय महिला चिकित्सालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में रात में सिजेरियन सुविधा आने से नगर सहित आसपास के गर्भवती महिलाओं को बेहद राहत होगी. ऐसी स्थित में पहले लोगों सिजेरियन कराने के लिए प्राइवेट अस्पताल का सहारा लेना पड़ता था. जो उनके लिए काफी महंगा साबित होता था. ऐसे में राजकीय महिला चिकित्सालय में सिजेरियन की सुविधा उन लोगों के लिए बहुत ही राहत भरी होगी.