नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, मची अफरा-तफरी

चंदौली : मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के बखरा ग्राम सभा बिजुरिया वीर स्थित रिहायशी इलाके में संचालित हो रही नमकीन की फैक्ट्री में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गया. आगलगी में लाखों नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं यह फैक्ट्री सत्ता पक्ष के किसी नेता की बताई जा रहीं हैं.
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी स्थित रिहायशी इलाके में एक नमकीन फैक्ट्री संचालित हो रही थी. सोमवार को शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक फैक्ट्री में आग लग गई. इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गया. लोगों की माने तो आग लगी के कारण फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि फैक्ट्री संचालक के अनुसार किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस को फैक्ट्री में प्रवेश करने के लिए बाहर इन्तेजार कराना पड़ा. इसके साथ ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. फैक्ट्री का गेट बंद होने के कारण पहले तो बाहर से ही आग बुझाने का प्रयास किया. बाद में फायर ब्रिगेड कर्मी चहारदीवारी फांद कर अंदर से फैक्ट्री का दरवाजा खोला. जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान ग्राम प्रधान साहिर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे.