पीडब्ल्यूडी की जमीन पर राजस्व वसूल रही नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी को भनक तक नहीं

चंदौली : जिले के मिनी महानगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर दुकान बनाकर नगर पालिका प्रशासन राजस्व वसूल रहा है. पीडब्ल्यूडी कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर नगर पालिका ने दुकान बनवाई और उसे आवंटित भी कर दिया. इतना ही नहीं उस दुकान का बाकायदा उद्घाटन भी हो गया, लेकिन पीडब्ल्यूडी के आलीशान कमरे में बैठे अधिकारियों को इस बात की भनक तक नहीं लगी. वहीं इसके बारे में पूछने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अनभिज्ञता जताते हुए अखबार की कटिंग ढूंढने में लगे हुए हैं.
ये है पूरा मामला :
दरअसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित पीडब्ल्यूडी की जमीन पर स्थापित सुभाष पार्क का अमृत योजना के तहत सुंदरीकरण कराया जा रहा है. की इसी बीच नगर पालिका परिषद ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर दुकान बनाकर किराया वसूलना भी शुरू कर दिया. नगर पालिका द्वारा एक दुकान बनाकर उसे आवंटित कर दिया गया. वहीं पीडब्ल्यूडी कार्यालय के आलीशान कमरों में बैठे अधिकारियों को महज कुछ ही दूर बने इस दुकान की भनक तक नहीं. पीडब्ल्यूडी की जमीन पर नगर पालिका ने कब्जा कर लिया है, दुकान बना कर आवंटित कर राजस्व वसूलने लगा.
अखबार में खबर ढूंढ रहे अधिकारी :
इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर केडी खान से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने इस पूरे प्रकरण से अनभिज्ञता जताई. कहां कि यह बात आप के माध्यम से पता चला है. इसकी जांच होगी और अगर किसी ने ऐसा किया है. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी. बाद में वो अखबार में छपी ख़बर ढूंढने में जुट गए.
ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि ऐसी क्या बेबसी है पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की, जो नगर पालिका द्वारा उनकी जमीन पर दुकान बनाकर राजस्व वसूले जाने के बाद भी अखबार में खबर छपने के इंतजार में है, ताकि उन पर कार्रवाई कर सके.