MLC Election Pratapgarh : प्रतापगढ़ में हुआ त्रिकोणीय मुकाबला, क्या सपा-भाजपा लगा पाएगी राजा भैया के किले में सेंध

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में विधान परिषद के चुनाव (MLC Election) में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Democratic) की भी भागीदारी ने चुनाव में मुकाबले को अब त्रिकोणीय बना दिया है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी का जमानत पर जेल से बाहर आना इसका मुख्य वजह माना जा रही है अचानक बदले समीकरण ने चुनावी सरगर्मी और भी बढ़ा दी है। इस सीट पर सपा (SP) ने विजय यादव (Vijay Yadav) और भाजपा (BJP) ने हरिप्रताप सिंह (Haripratap Singh) को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है।
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) में जिले की दोनों सीटों प्रतापगढ़ और कुंडा पर जनसत्ता दल ने अपनी जीत दर्ज की हैं। पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह (Haripratap Singh) लगातार चार बार नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रहे। वर्तमान में सिंह की पत्नी प्रेमलता सिंह नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष हैं। बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Mla raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya ) की अगुवाई वाली जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Democratic) के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह को चुनाव में नामांकन भरने के बाद स्थानीय एमपी/एमएलए कोर्ट (MP/MLA Court) ने फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लेने के आरोप में उन्हें 07 साल की सजा सुना कर जेल भेज दिया था।
जिसके बाद प्रभारी जिला जज की अदालत में उन्होंने जमानत की अपील दायर की थी। जिला जज ने उनकी जमानत गत 24 मार्च को मंजूर करके सजा को स्थगित कर दिया। जिसके बाद वह जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं जिससे उन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार भी मिल गया है। जमानत पर आने के बाद श्रीसिंह द्वारा अपना प्रचार शुरू कर देने के कारण इस सीट पर अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इस बार समजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अपने प्रचार में अधिक जोर आजमाइश करनी पड़ रही है।
बता दें कि गोपाल जी चार बार (1998, 2003, 20010 और 20016) विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। इतना ही नहीं इस बीच वह 2004 में सांसद (MP) भी रह चुके हैं। राजा भैया (Mla raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya ) की जिले में मजबूत पकड़ और राजनैतिक अनुभव का लाभ गोपाल जी को मिलता आ रहा है। गोपाल जी राजा भैया (Mla raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya ) के नजदीकी है और उनकी मदद से गोपाल जी 20016 में निर्विरोध विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे।