MLC Election : बाहुबली धनंजय सिंह के करीबी व भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का आज सोमवार को अंतिम दिन है। इसी क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह प्रिंशु ने 02 सेट में और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार ने 04 सेट में अपना नामांकन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष दाखिल किया।
बता दें कि भाजपा ने सोमवार की सुबह पूर्वांचल की तीन सीटों वाराणसी, जौनपुर और मिर्जापुर पर प्रत्याशियों की घोषणा किया। जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी सिटिंग एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू को एमएलसी उम्मीदवार घोषित किया। उनके नाम की घोषणा होते ही बृजेश सिंह प्रिंसू के समर्थकों में खुशी छा गई।
इसके साथ ही पूर्वांचल में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। कई जिलों में अब रोचक मुकाबला होने के आसार हैं। जौनपुर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान समय में बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू एमएलसी हैं। प्रिंसू को पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह का करीबी बताया जाता है।